Shahdol Sand Mafia Kills Sub Inspector: मध्य प्रदेश के शहडोल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रेत माफिया ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल डाला, जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. जाहिर है कि एमपी में रेत माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. फिलहाल, मौके पर एसपी सहित पुलिस अमला पहुंच गया है.


घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हैलीपेड के पास बताई जा रही है. करीब एक साल पहले भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था. ब्यौहारी थाना इलाके में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने गए पटवारी की उसी ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन लगातार होता है. 






दारोगा ने ट्रैक्टर रोकने का किया था इशारा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ौली गांव में अवैध रेत खनन किया जा रहा है, जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां, रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने के लिए महेंद्र बागरी ने इशारा किया, लेकिन उनके कहने पर भी ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका. चालक ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली महेंद्र बागरी पर चढ़ा दी. कुचले जाने से महेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उन्हें कुचल कर चालक ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया.


पुलिसकर्मी की हत्या की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अब मामले में जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से सघन जांच अभियान चल रहा है. 


यह भी पढ़ें: '2014 से पहले आतंकी विस्फोट...', ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थन रैली में और क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ