मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने सीहोर की राजनीति में उबाल ला दिया है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई.

Continues below advertisement

हालात इतने बिगड़ गए कि एक बीजेपी कार्यकर्ता को चोट भी आई और यह मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के अन्य स्थानों को छोड़कर सीधे बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय को चुना. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनका पुतला भी जलाया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदर्शन का किया विरोध

बीजेपी के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे. वे भी अपने कार्यालय से बाहर निकल आए और पलटकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे तनाव का माहौल पैदा हो गया.

Continues below advertisement

बीजेपी विधायक सुदेश राय ने भी मां-बहन की गाली का प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी करते दिखाई दिए. इसके बाद बीजेपी नेता थाने पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता समीर उर्फ नानू से मारपीट का आरोप बीजेपी नेताओं से लगाया जा रहा है.

बीजेपी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

बीजेपी नेता कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता पर समीर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने बताया कि गत दिनों राहुल गांधी एवं जीतू पटवारी से बीजेपी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की गई.

इसके विरोध में आज सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाना था. शांतिपूर्ण कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विघ्न डाला, महिलाओं के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और झूमाझटकी की. इसी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.