मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पढ़ाई बचाने के लिए महिला ने एक गलत रास्ता चुना जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल जबलपुर में एक महिला को अपने भांजे की स्कूल फीस जमा करने के लिए एटीएम तोड़ने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे की छड़ और अन्य उपकरण जब्त किए. घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है क्योंकि यह मामला न सिर्फ चोरी बल्कि सामाजिक और आर्थिक दबाव की तस्वीर भी सामने लाता है.
घटना कैसे हुई?
शनिवार (30 अगस्त) रात संजीवनी नगर इलाके के एक एटीएम में चोरी के प्रयास की शिकायत पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एटीएम की नकदी तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की गई थी. जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. फुटेज से आरोपी महिला की पहचान कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
महिला ने क्यों किया यह प्रयास?
पुलिस पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से मथुरा की रहने वाली है और पति के साथ वहीं रहती है. हाल ही में वह अपनी बहन के घर, संजीवनी नगर, आई थी. यहां उसे पता चला कि उसके भांजे को फीस न भरने के कारण स्कूल से निष्कासित किए जाने का खतरा है. भांजा 11वीं कक्षा का छात्र है. फीस न चुकाने की वजह से शिक्षा बाधित होने वाली थी. महिला ने तनाव में आकर चोरी का रास्ता अपनाया.
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने भांजे को भी इस योजना में शामिल किया और उसे एटीएम तक ले गई. हालांकि, दोनों को पकड़ा गया और रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं नाबालिग भांजे को सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने महिला से बरामद रॉड और अन्य उपकरण जब्त किए हैं.