Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तेज रफ्तार से आ रही फार्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुस गई. दुर्घटना में कार सवार पति पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घटना में  फार्च्यूनर कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.


थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मालथौन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 की है. जहां बरोदिया कलां वायपास रोड पर होटल राजविराज के पास साइड में खड़े ट्रक के पीछे कार क्रमांक सीजी 16 एन 0023 जा घुसी. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद कार में सवार दंपती पति पत्नी संपत सहारन और सविता सहारन को मृत अवस्था मे बाहर निकाला. 


रायपुर से जा रहे थे हरियाणा
कार में मौजूद दो बच्चों को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान एकता सहारन की मौत हो गई. शनि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि मृतक दंपति बच्चों सहित रायपुर से हरियाणा जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त कार में मिले परिचय पत्र से मृतकों की पहचान की गई है. मृतक सम्मत सहारन मीडिया से जुड़ा व्यक्ति बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


मर्चुरी में रखवा दिए गए शव 
बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से घटना हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. तीनों के शव मालथौन के मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: एमपी में मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर बीजेपी एमएलए का कब्जा? हाई कोर्ट में याचिका दायर