Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश भी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से रोक नहीं सकी. आजादी का अमृत महोत्सव लोगों ने जान जोखिम में डालकर मनाया. लोगों के राष्ट्रप्रेम की भावना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सागर जिले के बीना क्षेत्र से देशभक्ति की दो तस्वीरें सामने आई हैं. स्वतंत्रता दिवस पर बीना के ग्राम पंचायत वरधोरा में पंच तार पर चलकर नदी पार की और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. मोतीचूर नदी के दोनों तरफ वरधोरा बसा है. पंचायत भवन में तिरंगा फहराने के लिए पंच समेत अन्य लोग तार की मदद से नदी पार कर निकले.


गांववासियों का कहना है कि हर बरसात में ऐसे ही स्थिति का सामना करना पड़ता है. करीब 500 लोगों की आबादी वाला वरधोरा गांव पुलिया की सुविधा से महरूम है. गांव के सन्तोष कुशवाहा कहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर हम लोगों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंचों की खामियों की सजा हमलोगों को भुगतनी पड़ रही है. दूसरा वीडियो बीना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत वेदई का है. लोग तिरंगा हाथों में लेकर उफनती मोतीचूर नदी को पार कर स्कूल पहुंचे.






Indore News: इंदौर में पानी की टंकी पर चढ़ गया मानसिक बीमार शख्स, नीचे उतरने के लिए रखी अजीब शर्त


तार पर चलकर नदी के पार लोग ध्वजारोहण में हुए शामिल


नदी के दूसरी तरफ बने स्कूल में लोग आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल हुए. मोतीचूर नदी की पुलिया के ऊपर पानी का बहाव होता है. पुलिया काफी नीचे है और बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता है. मगर ग्रामीण हाथों में तिरंगा लेकर उफनती नदी से निकले और स्कूल के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर देशभक्ति के जज्बे का वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भीषण बारिश भी लोगों को आजादी का जश्न फीका नहीं कर सकी. 


Viral Video: आस्था पर देशभक्ति का रंग, खरगोन की दो बहनों ने भगवान को भेंट की तिरंगे जैसी पोशाक