मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद की दो बहनों ने 15 अगस्त के दिन जब देश आजादी का जश्न मन रहा था तब इन्होंने भगवान को अपने हाथों से बनाई तिरंगे रंग की पोशाक भेंट की. बहनों की इस पहल में मंदिर प्रमुखों ने सहयोग किया. भगवान के तिरंगे रंग की पोशाक वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आजादी के जश्न के दिन सनावद नगर के मंदिरों में भी तीन रंगों से सुसज्जित पोशाक नगर की युवती द्वारा भेंट की गई. जो राष्ट्रीय पर्व पर देश भक्ति के साथ धर्म के अलग बयार जगा रही थी.


इरिगेशन कॉलोनी में रहने वाली सिमरन श्रीवास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर देशभर में जागरूक कर रही हैं. वहीं इस कार्य में नगर के देवालय ना छूटे. इसी बात की सोच लेकर नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर तीन रंगों से सजी हुई पोशाक भेंट की गई. सिमरन ने बताया कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर नगर के उचिष्ठ गणपति मंदिर के भी पट खुलते हैं और इस दिन नगर के अन्य मंदिर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर राम मंदिर बावड़ी मंदिर सत्यनारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान को यह वस्त्र भेंट किया जाए.



इस कार्य के लिए विगत एक सप्ताह से मैं एवं मेरी बहन नम्रता श्रीवास के साथ माता पिता भी सहयोग कर रहे थे. वहीं इन मंदिरों में जाकर भगवान के वस्त्रों का नाप लेकर उसी के अनुसार यह वस्त्र तैयार किए गए और 15 अगस्त को मंदिरों में भेटकर अलग खुशी महसूस हुई.


सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पंडित राजेन्द्र व्यास उचिष्ठ गणपति मंदिर के पंडित संदीप बर्वे आंनद कानूनगो ने बताया कि युवती द्वारा किया गया कार्य सराहनीय एवं अन्य लोगों को जागरूक करने वाला है. जिसमें अन्य लोग भी धर्म के साथ देशभक्ति से जुड़े हुए कार्य कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:


Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया


Khandwa Viral Video: हाथ मे तिरंगा लेकर डांस करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये देशभक्ति का इजहार