MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3: मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को (कल) मतदान होना है. 32 साल बाद दिग्विजय सिंह की वापसी से राजगढ़ 'हॉट सीट' बन गई है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस के टिकट पर राजगढ़ से चुनावी मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर से है. कांग्रेस का आरोप है कि मतदान से पहले दिग्विजय सिंह के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गयी शिकायत में कांग्रेस ने राजगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं.


कांग्रेस का कहना है कि 4 मई को सारंगपुर और मधुसूदनगढ़ में पर्चा वितरित किया गया. पर्चे में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गलत बयानी से काम लिया गया है. कांग्रेस ने कहा कि पर्चे में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की गयी है. शिकायत में पर्चे को संलग्न करते हुए कांग्रेस समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. निर्वाचन आयोग से की गयी शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि पर्चे पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम नदारद है.






बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा बताते हुए कार्रवाई की मांग


बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा बताते हुए कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में बीजेपी जिला प्रभारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से बीजेपी जिला प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.





दिग्विजय सिंह के खिलाफ दुष्प्रचार से भड़की कांग्रेस


केके मिश्रा ने कहा कि आगर के जिला प्रभारी सोनू गहलोत ने नलखेड़ा मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के खिलाफ काम करने की बात कही. सोनू गहलोत ने कांग्रेस के पोलिंग एजेंट पर दबाव बनाने में कार्यकर्ताओं को पुलिस की मदद मिलने का आश्वासन दिया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता साबित करने के लिए आगे आना चाहिए.


'BJP अब लाठी डंडों से तोड़फोड़ पर उतर आई', अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुए हंगामे पर बोले कमलनाथ