Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. 7 मई को होने वाले तीसरे फेज के मतदान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "इस फेज में प्रदेश की 7 सीटें हैं. इस फेज में भी बीजेपी का परचम मध्य प्रदेश की 7 की 7 सीटों पर लहराएगा."


मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 9 सीटों पर चुनाव होना है. तीसरे फेज में 9 सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस फेज में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह की किस्मत का भी फैसला होगा.


गुना लोकसभा सीट पर टिकी नजरें


गुना लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. बीजेपी के प्रत्याशी ज्योदिरादित्य सिंधिया का मुकाबला इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह से होने जा रहा है. साल 2019 लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. सिंधिया अब बीजेपी में हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं. ऐसे में इस सीट पर बदले समीकरण में फिर से वो चुनाव मैदान में हैं.


पिछले चुनाव में सिंधिया परिवार की पारंपरिक सीट गुना से हार मिलने के बाद झटका लगा था. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के केपी यादव ने उन्हें भारी अंतर से चुनाव में मात दी थी. तकरीबन 1.25 लाख वोटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि मध्य प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.


2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे


7 मई को जिन 9 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, उन सभी पर पिछली बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल इन सभी 9 सीटों पर साल 2019 के चुनाव में BJP ने कब्जा जमाया था.


ये भी पढ़ें: अक्षय कांति बम के पार्टी छोड़ने के बाद इंदौर में कांग्रेस की नई रणनीति, BJP की बढ़ेगी मुश्किल?