Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल गया है. बाड़मेर जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिल गई है. जान से मारने की धमकी भरा ऑडियो जिले के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया है. इसमें एक युवक बोल रहा है, "मुझे पिस्टल लाकर दे दो मैं हरीश को गोली मार दूंगा."


मामला गुरुवार दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है. जब यह ऑडियो चौधरी के पास पहुंचा. उस समय कांग्रेस के पंजाब प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी चंडीगढ़ दौरे पर थे. मामला सामने आने के बाद तुरंत विधायक ने बालोतरा एसपी हरिशंकर को फोन कर इस घटना के बारे में बताते हुए ऑडियो भी शेयर किया है. एसपी हरिशंकर का कहना है कि ऑडियो संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होंगे. 


कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी मिली


राजस्थान विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को नतीजे आए थे. बायतु विधानसभा से कांग्रेस के हरीश चौधरी ने आरएलपी के उम्मेदाराम बेनीवाल को 910 वोटों से हराया था. बीजेपी से बालाराम मूड चुनावी मैदान में थे. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 3 दिसंबर के बाद का ही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे अचानक यह ऑडियो बाड़मेर के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर होने लगा. इस ऑडियो में एक युवक हरीश नाम के व्यक्ति को गोली मारने की बात कह रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद विधायक हरीश चौधरी के समर्थकों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी उसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है.


धमकी भरा ऑडियो मिला 


कांग्रेस के बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि यह धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया के जरिए मुझे मिला है. इस ऑडियो की जानकारी मैंने एसपी के साथ साझा की है. राजस्थान में एक नई संस्कृति पन पानी की तैयारी की जा रही है. जो अब हर जिले तक पहुंच रही है. हमारे परिवार के बच्चों के बीच जहर घोला जा रहा है. आज हमारे सामने यह चुनौती है कि इस जहर को फैलने से कैसे रोका जाए. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan BJP Observer: क्यों बनाया गया राजनाथ को राजस्थान का पर्यवेक्षक, दो बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सुलझा सकेंगे बीजेपी का सबसे बड़ा दर्द?