Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर अब भी संशय बना हुआ है. वहीं इस बीच गुना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.


कांग्रेस को उसके अहंकार ने हराया- शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,"कांग्रेस कह रही है की हमें ईवीएम ने हरा दिया लेकिन कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उनके अहंकार ने उन्हें हरा दिया. जिस दिन कर्नाटक में कांग्रेस जीती थी उसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश हार गई थी. उनको अहंकार हो गया था की अब हम मंत्री बनेंगे लेकिन उनके अहंकार ने उनको मध्य प्रदेश में हरा दिया."


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. ईवीएम की गड़बड़ी थी तो वे(कांग्रेस) छिंदवाड़ा में कैसे जीत गए? कर्नाटक में कैसे जीत गए? हिमाचल में कैसे जीत गए? वे तो पहले से ही कहने लगे थे. पता चल गया था कि अब हारेंगे तो ईवीएम, ईवीएम, ईवीएम कर रहे थे. ईवीएम नहीं उनका अहंकार हारा है. जनता ने उनको नकारा है."


29 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा
गुना में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मै यहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें जिताने के लिए आया हूं. हम पीएम मोदी के गले में 29 सीटों की हारों की माला पहनाएंगे. जो लोग राघोगढ़ को अपने बाप की बपौती मान बैठे हैं अबकी बार राघोगढ़ की जनता उनको सबक सीखाने वाली है. राघोगढ़ आज विकास में पिछड़ा हुआ है बल्कि यह तो मुख्य इलाका है."


ये भी पढ़ें


BJP MP Observer: बीजेपी ने बना दिए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक, ये जानेंगे विधायकों के मन की बात फिर होगा मुख्यमंत्री का चुनाव