Rajasthan Congress Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले राजस्थान में सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भी काफी मंथन के बाद 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों ने चुनावी मुकाबले के लिए राजपूत प्रत्याशी को मैदान में उतारा हैं. कांग्रेस ने मंगलवार (12 मार्च) देर शाम को 45 प्रत्याशियों के नई लिस्ट जारी की. इसमें जोधपुर लोकसभा सहित राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया है.
कांग्रेस ने जोधपुर लोकसभा सीट से करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है. जबकि इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दोबारा मैदान में उतारा है. इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर लोकसभा सीट से साल 2014 और 2019 का लोकसबा चुनाव जीत चुके हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने उनके मुकाबले में राजपूत प्रत्याशी पर विश्वास जताया है.
सचिन के करीबी को जोधपुर से टिकटकांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी की गई लिस्ट में जोधपुर लोकसभा सीट से करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है. करण सिंह उचियारड़ा पिछले 25 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उचियारड़ा 5 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके हैं. वह लंबे समय से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट के लिए दावेदारी करते रहे हैं.
करण सिंह उचियारड़ा कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबियों में शुमार किया जाता है. करण सिंह उचियारड़ा प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट और डेवलपमेंट का काम करते हैं. आशापूर्ण बिल्डकॉन लिमिटेड के जरिए प्रदेश में कई जगह पर इनके प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
जोधपुर से कब कौन जीता?जोधपुर लोकसभा सीट के इतिहास पर एक नजर डालें तो साल 2009 में कांग्रेस ने राज परिवार की बेटी चंद्रेश कुमारी को प्रत्याशी बनाया था. वह यहां से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी को हार मिली थी. चंद्रेश कुमारी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था. शेखावत यहां से जीत कर पहली बार सांसद बने थे.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गजेंद्र सिंह शेखावत पर भरोसा बरकरार रखा और उन्हें फिर से जोधपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि कांग्रेस ने साल 2019 में वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस बार भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से जीत मिली. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभघ गहलोत को दूसरी बार हराकर लोकसभा पहुंचे.
इस बार सियासी समीकरण को साधने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने राजपूत प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. सियासी जानकारों की माने तो, इस सीट पर रोचक मुकाबला होगा. हार जीत के समीकरण बिश्नोई, जाट, एससी एसटी मतदाता तय करेंगे. अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा वोट बैंक किस प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताता है.
ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: जालौर से टिकट मिलने पर आई वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम के बेटे