इंदौर के राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया था. एक बार सिर के पीछे और एक बार सिर के आगे वार किया गया. इस हमले में राजा की मौत हो गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों से प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान मिले हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी फिलहाल गाजीपुर पुलिस की कस्टडी में है.

गाजीपुर के एसपी ने क्या कहा?

गाजीपुर के एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया कि आज (9 जून) सुबह मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से सूचना दी गई थी कि एक सोनम नाम की महिला, वो काशी ढाबा जो गोरखपुर हाईवे पर है, वहां पर है. सूचना मिलने ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां सोनम मिली जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया. हम लगातार मध्य प्रदेश और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं.

अब तक क्या कार्रवाई हुई?

इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा गया है. सूत्रों की मानें तो सोनम ने राज कुशवाहा नाम के शख्स से साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. राज कुशवाहा सोनम के पिता कि प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता था. वहीं से दोनों के बीच कथित प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. 

राजा रघुवंशी की मां ने क्या कहा?

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम ने इस घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पूरा समाज सजा देगा. राज कुशवाहा से जुड़े सवाल पर राजा की मां ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, इसमें सब साफ हो जाएगा. सोनम ने अगर ऐसा नहीं किया तो हम गलत इल्जाम क्यों लगाएंगे?

सोनम रघुवंशी के पिता ने क्या कहा?

आरोपी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, "होटल वाले से फोन लेकर उसने अपने भाई से बात की. सोनम को होटल वाले ने फोन दिया. सुबह पांच बजे हमें पता चला. भाई गोविंद ने बताया कि सोनम बहुत रो रही थी. सरकार से मेरा निवेदन है कि सीबीआई की जांच होनी चाहिए, इससे मैं पीछे नहीं हटूंगा. राजा के मर्डर में मेघालय की पुलिस का 100 फीसदी हाथ है, मैं दावे के साथ ये बोल रहा हूं. तीन महीने पहले शादी हुई थी. हमारे बच्चे ऐसे नहीं थे. वो घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाती थी."