Raja Raghuvanshi Murder Update: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी मर्डर केस में कई नए खुलासे हुए हैं. शिलांग पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम जिस शख्स से प्यार करती थी उसका नाम राज कुशवाहा था.

सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए लंबी प्लानिंग की थी. सोनम और राज ने अपने तीन दोस्तों को पहले ही गुवाहाटी भेज दिया था. गुवाहाटी में एक्टिवा किराए पर लेकर तीनों ने रेकी की थी. सोनम लोकेशन दे रही थी. आकाश, विशाल, आनंद और राज ने सोनम के साथ मिलकर रघवंशी की हत्या की.

नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम रघुवंशी

जानकारी के मुताबिक सोनम खुद राजा रघुवंशी को लेकर सुनसान जगह गई थी. बाद में सोनम नेपाल भागने की फिराक में थी. सोनम रात में सफर करती थी ताकि कोई पहचान ना ले, इसलिए आने जाने के लिए रात का समय चुना. बताया जा रहा है कि सोनम के ऑफिस में राज बिलिंग का काम करता था. वहीं से दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग हुआ था.

राज ने कॉन्ट्रैक्ट को हायर किया!

शिलांग पुलिस के सूत्रों के मुताबिक राज ने किलर्स को हायर किया. राज शिलांग नहीं आया लेकिन वो फोन पर ही संपर्क में था. तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग में ही मौजूद थे. आकाश, विशाल और आनंद. इसके बाद सभी चेरापूंजी पहुंचे. सोनम जानबूझकर राजा रघुवंशी को लेकर सुनसान रास्ते गई थी और फिर तीनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया. उसके बाद सभी, आकाश, विशाल, आनंद और सोनम, शिलांग से गुवाहाटी गए और वहां एक दिन स्टे किया. फिर निकल गए और अलग अलग हो गए. 

सोनम और राज का पहले से था अफेयर!

पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की जांच की जा रही थी, उस दौरान पता चल गया था कि सोनम जिंदा है और राज रघुवंशी की हत्या में उसका हाथ हो सकता है. सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि सोनम राज कुशवाहा के संपर्क में थी. दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे और दोनों का अफेयर चल रहा है. 

सोनम ने किया सरेंडर

टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची. वहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. सोनम ने गाज़ीपुर में सरेंडर किया. पांचवे आरोपी आंनद को सागर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी को शिलांग लेकर जाया जाएगा. कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को रिमांड पर लिया जाएगा.

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. ये कपल 23 मई को हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गया था. अचानक लापता होने के बाद 2 जून को गहरी खाई से राजा रघुवंशी की लाश मिली थी.