Raisen Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन में तेज रफ्तार ट्रॉले ने बारातियों को कुचल दिया. इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. 


वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग देर रात भोपाल एम्स में भर्ती गंभीर घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एम्स रेफर किये गये पांच घायलों में से तीन की हालत खतरे से बाहर है. वहीं एक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रही है. दुर्भाग्यवश अति गंभीर रूप से घायल एक नागरिक को नहीं बचाया जा सका. 


बता दें कि 12 टायर वाले ट्रॉले ने सड़क पर बारात के लगभग दो दर्जन लोगों को कुचल डाला. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. रायसेन एसपी से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात साढ़े नौ बजे की है, जब भोपाल की ओर से जबलपुर की ओर जा रहे एनएच 45 पर नर्मदापुरम जिले के बाबई से आई एक बारात को राजस्थान के ट्रॉले ने कुचल दिया.


वहीं इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से सात गंभीर घायलों को एम्स भोपाल ओर छह को जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया. इनमें से एम्स ले जाने के दौरान एक कि ओर मौत हो गई.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश: रायसेन में बारातियों को डंपर ने कुचला, पांच लोगों की मौत