Rahul Gandhi Disqualified As MP: राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में आक्रोश है. कांग्रेस के आह्वान पर आज देशभर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला. इसी कड़ी में भिंड कांग्रेस जिला कमेटी ने भी गोल मार्केट पर विरोध प्रदर्शन किया.


कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार खिलाफ हल्ला बोला. भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल नहीं होती है तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे.


राहुल गांधी की सांसदी जाने पर कांग्रेस में उबाल


कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे. जिलाध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा बीजेपी राहुल गांधी को पदयात्रा से मिली लोकप्रियता के बाद घबरा गई है. राहुल गांधी ने सैंतीस सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों को जोड़ने का काम किया. भारत जोड़ो यात्रा निकालकर राहुल गांधी ने देश में प्रेम, भाईचारे का संदेश दिया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले जनसर्थन ने बीजेपी को बेचैन कर दिया है. इसलिए राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने का काम किया गया.


कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर जताया गुस्सा


रविवार दोपहर भिंड के गोल मार्केट पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जमा हुए. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने बीजेपी को गरीब, किसान और मजदूर की आवाज दबाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में गरीब, मजदूरों की आवाज उठाते का काम करते थे. अब बीजेपी सरकार ने गरीबों और मजलूमों की आवाज को दबाने का काम किया है. 


MP Congress: राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, इंदौर में विधायक जीतू पटवारी ने दिखाई ताकत