Petrol-Diesel Price in MP: मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. डीजल के बढ़े हुए दामों की वजह से एमपी में महंगाई अपने सातवें आसमान पर है. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के शहरों में पेट्रोल और डीजल के अलग-अलग दाम है. राजधानी भोपाल में ग्वालियर से भी महंगा पेट्रोल डीजल मिलता है. मध्यप्रदेश में बीते तीन महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थायी बने हुए हैं. कुछ महीनों पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के संकेत दिए थे. सरकार की इस घोषणा से मध्यप्रदेश के लोगों ने राहत महसूस की थी कि अब महंगाई कम होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बीते तीन महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थायी बने हुए हैं.


सबसे महंगा इंदौर में पेट्रोल


मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में अंतर बना हुआ है. सबसे महंगा पेट्रोल आर्थिक नगरी इंदौर में है. यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 108.95 रुपए है जबकि डीजल के दाम 94.21 रुपए प्रति लीटर है. इसी तरह राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपए जबकि डीजल 93.93 रुपए है. ग्वालियर में पेट्रोल के रेत 108.54 रुपए और डीजल के दाम 93.80 रुपए और जबलपुर में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 108 रुपए 74 पैसे, जबकि डीजल 94 रुपए एक पैसा प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाता है.


सुबह छह बजे निर्धारित होते दाम


बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह छह बजे निर्धारित होते हैं. हालांकि मध्यप्रदेश में बीते 90 दिन यानि तीन महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थायी बने हुए हैं. तीन महीने पूर्व तक हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दाम निर्धारित होते थे. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कू्रड-र्व के आधार पर कीमतें तय होती थी. लेकिन तीन महीने से पेट्रोल और डीजल के दामों में जरा भी बदलाव नहीं आया है.