इंदौर: लोक सेवा में लंबे योगदान के लिए "पद्म भूषण" से सम्मानित होने के अगले दिन लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है और वह हमेशा बीजेपी की कार्यकर्ता बनी रहेंगी. पद्म भूषण प्राप्त करने के बाद अपने गृह नगर इंदौर लौटीं महाजन का स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. इस दौरान इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य हस्तियां मौजूद थीं.


'नहीं लिया राजनीति से संन्यास'
स्वागत समारोह के दौरान महाजन ने संवाददाताओं से कहा, "बीजेपी के पदाधिकारी पार्टी हित में मुझे जिस भी काम के लिए कहेंगे, मैं वह काम करूंगी. मैं सामाजिक क्षेत्र में भी काम करती रहूंगी." देश में 'ताई' के नाम से मशहूर 78 वर्षीय बीजेपी नेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैंने (राजनीति से) कोई संन्यास थोड़े ही लिया है." उनकी इस बात पर स्वागत समारोह में ठहाका गूंज गया.


'मैं हमेशा बीजेपी की कार्यकर्ता रहूंगी'
महाजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हवाले से कहा कि हर राजनीतिक कार्यकर्ता हमेशा कार्यकर्ता बना रहता है, भले ही वह किसी भी पद पर न रहे. उन्होंने कहा, "मैं आज भी बीजेपी कार्यकर्ता हूं और हमेशा बनी रहूंगी." पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने साधारण, लेकिन प्रामाणिक तरीके से राजनीति की जिससे उन्हें "पद्म भूषण" जैसे बड़े सम्मान के योग्य समझा गया.


8 बार जीता लोकसभा चुनाव
गौरतलब है कि महाजन ने इंदौर से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार लोकसभा चुनाव जीते थे. लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के बीजेपी के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने वक्त की नजाकत भांपते हुए पांच अप्रैल 2019 को खुद घोषणा की थी कि वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी. महाजन इन दिनों चुनिंदा राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें


Charanjit Singh Channi के लिए खड़ी हुई नई मुश्किल, देओल के समर्थन में एएजी ने दिया इस्तीफा


Haryana News: पद्मश्री मिलने के बाद धरने पर बैठे वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान, सीएम से की यह मांग