Dhirendra Krishna Shastri On Mock Drill: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बुधवार (7 मई) को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल की गई. इस मॉक ड्रिल को लेकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है.
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है. युद्ध जैसी विशेष परिस्थिति में भारत के नागरिकों को क्या करना चाहिए, इसकी तैयारी की जा रही है.
'तन मन धन से सेना के साथ होना चाहिए'उन्होंने आगे कहा, "अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो भारत के लोगों को सेना के साथ तन मन धन से सेना के साथ खड़ा होना चाहिए. जिस तरह युक्रेन के लोग अपनी सेना के साथ खड़े हुए थे हमें भी जरूरत पड़ने पर सेना के साथ पूरी तरह से साथ होना चाहिए."
एमपी के 5 शहरों में हुई मॉक ड्रिलमध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित पांच जिलों में मॉक ड्रिल की गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में 'मॉक ड्रिल' के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए थे. सीएम यादव ने कहा था कि बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बुधवार (7 मई) को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से मॉक ड्रिल की गई.