मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (7 मई) शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मॉक ड्रिल होगा. पुलिस कंट्रोल रूम में हॉट लाइन सर्विसेज को ऐक्टिव किया जाएगा, जहां एयर रेड की सूचना मिल सकती है. BHEL एरिया में सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन का मॉक ड्रिल होगा. DB मॉल में फायर का मॉक ड्रिल होगा.

कब बंद करने हैं लाइट?

इसके साथ ही न्यू मार्केट में भी मॉक ड्रिल किया जाएगा और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा. 7:30 बजे से ब्लैकआउट मॉक ड्रिल होगी जिसमें सायरन बजेगा. हाई पिच और लो पिच सायरन बजेगा जिसमें लोगों को लाइट और पर्दे बंद करने हैं. 10-15 मिनट में हाई पिच में सायरन बजेगा. इसे माना जाएगा की खतरा टल गया है.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में मॉक ड्रिल कराने का सख्त आदेश दिया था. इसका उद्देश्य किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है.

एयर स्ट्राइक के बाद मॉक ड्रिल

ये मॉक ड्रिल ऐसे समय में होने जा रहा है जब बुधवार तड़के सेना ने पाकिस्तान और पीओके के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है. 

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. दो हफ्ते बीत जाने के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों की कमर तोड़ दी है. बैसरन घाटी में आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछा और फिर गोली मार दी थी. कुल 26 लोगों की इस आतंकी हमले में जान चली गई थी.

आतंकी हमले के बाद से ही लोगों में गुस्सा और रोष था. पीड़ित परिवारों से लेकर आम नागरिक तक सरकार से मांग कर रहे थे कि वो आतंकियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाए.