Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो रेलगाड़ियों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें बनाई गई हैं. लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में पड़ने वाली रुकावट काफी हद तक दूर हो सकेंगे. इन पटरियों से 36 नई उपनगरीय रेलगाड़ियां भी चल सकेंगी.


पीएम मोदी कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो रेल लाइन 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 फरवरी को शाम 4:30 बजे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय रेलगाड़ियों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा.


गौरतलब है कि कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है. देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में एक साथ होकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर जाता है. कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार पटरियों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए जाते है. इसमें होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए उपनगरीय और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को अलग-अलग ट्रैक पर चलाने के लिए दो अतिरिक्त पटरियों की योजना बनाई गई थी.


ठाणे दिवा के बीच की रेल लाइन पर खर्च 620 करोड़


ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनें लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं. माना जा रहा है कि ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी. इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय रेलगाड़ियां भी चलाई जा सकेंगी.


ABG Shipyard Scam: देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी ऋषि अग्रवाल से CBI ने की पूछताछ


Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, जानें क्या कहा