ABG Shipyard Scam: देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी ऋषि अग्रवाल (Rishi Agarwal) से सीबीआई कई घंटों तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद अग्रवाल को सीबीआई ने वापस भेज दिया और उससे अगली पूछताछ पर कुछ दस्तावेज के साथ आने के लिए कहा गया है. ध्यान रहे कि 22842 करोड़ रुपए के इस घोटाले के मामले में सीबीआई ने पिछले सप्ताह विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. सीबीआई जल्द ही इस मामले में एबीजी कंपनी के अन्य निदेशकों और बैंकों के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ करने जा रही है.


देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में सीबीआई ने एबीजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल (Rishi Agarwal) समेत 5 व्यक्तियों और दो कंपनियों एवं अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा 28 बैंकों के समूह का नेतृत्व कर रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक की शिकायत के आधार पर किया गया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई में मामले के आरोपियों पर छापेमारी भी की थी. इसके बाद इस मामले में विपक्ष द्वारा शोर मचाया जाने लगा कि मामले का मुख्य आरोपी देश में नहीं है.


ध्यान रहे कि इसके पहले पंजाब नेशनल बैंक समूह से 12000 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश छोड़कर फरार हो गए थे. सीबीआई ने इस मामले में मुकदमे में आरोपित पांचों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कराया जिससे कि वे देश छोड़कर ना जा सके. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी और एबीजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ऋषि कुमार अग्रवाल से सीबीआई ने कई घंटों तक पूछताछ की.


इस पूछताछ के दौरान उनसे 2005 से 2020 तक का पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार तरीके से मांगा गया. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में बैंकों के कुछ अधिकारियों ने कथित तौर पर रिश्वत तो नहीं ली थी. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने ऋषि अग्रवाल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बार उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लाने के लिए कहा गया है.


सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों को जो इस ग्रुप के ही डायरेक्टर हैं उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बैंकों के कुछ बड़े अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. देश में पांच राज्यों के चुनाव के चलते इस घोटाले की लगातार चर्चा हो रही है और केंद्र सरकार तथा विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ‌मामले की जांच जारी है.


Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, जानें क्या कहा