MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Rain) से फिलहाल राहत मिल गई है. मध्य प्रदेश के कुछ संभाग में जरूर बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं, लेकिन भारी बारिश की आने वाले 2 दिनों तक कोई उम्मीद नहीं है. मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रखा था. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल भारी बारिश से राहत मिल गई है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) और भोपाल (Bhopal) संभाग में हल्की बारिश की जरूर संभावना है.

 

इसके अलावा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में फिलहाल भारी बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों तक भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम में फिलहाल परिवर्तन नहीं होगा. पूर्व में हुई भारी बारिश की वजह से अभी भी कई नदियां अपने सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं.

 


 

मध्य प्रदेश में हुई रिकॉर्ड बारिश

 

मध्य प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के दो दर्जन जिलों में सामान्य से डेढ़ गुना तक बारिश हो चुकी है. इसके अलावा अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो गई है. मध्य प्रदेश के 3 जिले रीवा, अलीराजपुर, सीधी को छोड़कर शेष सभी जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

 

सोयाबीन की फसल पर पड़ा बुरा असर

एमपी में अधिक बारिश का असर फसलों पर भी पड़ा है. सोयाबीन की फसल पर कई जिलों में बुरा असर नजर आ रहा है. इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभाग के जिलों में सब्जी की फसलें भी खराब हुई हैं. मध्य प्रदेश के जिन जिलों में अतिवृष्टि हुई है, वहां पर सरकार की ओर से अभी भी राहत कार्य जारी है.