MP Crime News: इंदौर (Indore) के समीप पिगडंबर में तीन दिन पूर्व ही एक युवक को द्वारा दिनदहाड़े चाकू से गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया गया था जिसका विडियो भी सामने आया था. उसी तरह अब एक और विडियो सामने आया है जिसमें एक युवक की कुछ युवकों द्वारा लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की जा रही है.


सोशल मीडिया पर हो रहा मारपीट का यह वीडियो इन्दौर से कुछ ही किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र के काली बिल्लोद चौराहे का बताया जा रहा है. जहां आपसी विवाद में दो पड़ोसियों में कुछ दिनों पहले विवाद हो चला था. जिसके बाद घात लगाए बैठे तीन से अधिक आरोपियों द्वारा मौका पाकर फरयादी सुरेश सिंह को लाठी और बेस बोल के डंडे से जमकर पिटाई कर गई. जिस समय सुरेश सिंह को पीटा जा रहा था उसी समय वहां खड़े किसी राहगीर द्वारा पिटाई का विडियो बनाया जा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियों द्वारा मोबाइल चला रहे व्यक्ति पर भी हमला किया जो कि कैमरे में कैद हुआ हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


पुराने विवाद की वजह से पीटा


ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि घटना बेटमा थाना क्षेत्र की है. जहां शुक्रवार को एक ही क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों के बीच गाली गलोच दिए जाने को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद के चलते एक युवक की पिटाई की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में बेटमा पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस कायमी की. वायरल वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले तीन लोगों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.



इलाज के लिये इंदौर भेजा गया


पीड़ित का नाम सुरेश है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुरेश की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे बेटमा स्वास्थ्य केंद्र से इंदौर एमवाय हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया. जहां घायल सुरेश का इलाज जारी है. मोबाइल के इस दौर में अब मारपीट जैसी घटनाओं के वीडियो आना आम हो गया है. कहीं कोई घटना होती दिखाई देती है तो आमजन उसे अपने केमरे में कैद करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे विडियो पुलिस कार्रवाई में आरोपियों तक पहुंचने में कारगर साबित होते हैं.


PM Modi Birthday: 'आज मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन...' जन्मदिन पर माता हीराबेन से मिलने नहीं जा सके प्रधानमंत्री तो कही ये बात


Rajgarh News: उफनते नाले के इस तरफ गर्भवती महिला तो दूसरी ओर फंसे डॉक्टर, फिर कुछ यूं हुई डिलीवरी