MP Weather Update: सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश को घेर लिया है और राज्य में शीतलहर जैसे हालात बनने लगे हैं. हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं ने एमपी के मौसम में ठंड बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने ठंड के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. अब राज्य में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़कने लगा है और कई जिलों में ठिठुरन भी महसूस होने लगी है.


एमपी के बड़े शहरों का तापमान
भोपाल का न्यूनतन पारा 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर में 12.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा, जबलपुर में 9.4 डिग्री और ग्वालियर में 8.4 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ. हालांकि, सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में दर्ज किया गया है. खरगोन का मैक्सिमम टेंपरेचर 30.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया.


जानें क्या है आपके जिले के मौसम का हाल
जामनकारी के अनुसार, पचमढ़ी में न्यूनत पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, नौगांव का टेंपरेचर 6.8 डिग्री, उमरिया का 7.9 डिग्री, और दतिया में 8.2 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा, ग्वालियर में तापमान 8.4 डिग्री तक लुढ़क गया. खजुराहो का टेंपरेचर 8.5 डिग्री सेल्सियस, खंडवा-रायसेन-छिंदवाड़ा में 9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इतना ही नहीं, राजगढ़-गुना-बैतूल में 9.2 डिग्री सेल्सियस और मंडला-जबलपुर का तापमान 9.4 डिग्री रहा. वहीं, रीवा में मिनिमम टेंपरेचर 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.


पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी ठंड बढ़ने लगी है. राज्य में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही,  धुंध और कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. 


26-27 नवंबर से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान नौगांव में 7 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंडी हवाओं का दौर एमपी में गहरा रहा है. नई मौसम प्रणाली नहीं बनने की वजह से शीतलहर तेजी से बढ़ रही है. वहीं, रविवार से शीतलहर का प्रभाव और बढ़ने की आशंका है.


यह भी पढ़ें: MP News: कसूर मां का... सजा भुगत रहे मासूम! एमपी की जेलों में महिला कैदियों के साथ 152 बच्चे मौजूद