MP Politics: कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का एमपी में तीसरा दिन है. कांग्रेस की यात्रा राज्य में पहुंचने के बाद अब मध्य प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ने लगा है. गुरुवार को जहां बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Sarang) ने इस यात्रा पर निशाना साधा, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Verma) ने सारंग की बातों का जबाव दिया. 


मंत्री विश्वास सारंग ने जहां भारत जोड़ो यात्रा को 'भारत तोड़ो' नाम दिया, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, 'बीजेपी की झूठ की दुकान अब बड़ा जनरल स्टोर हो गया है'.


क्या बोले मंत्री विश्वास सारंग?
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस हिन्दू, हिन्दुत्व और हिन्दूस्तान की विरोधी है. गुरुवार को जिस प्रकार राहुल गांधी के मंच से ही कांग्रेसी नेताओं के मन की बात जुबान पर आ गई. इटली की संस्कृति में संस्कारित हुई कांग्रेस से हम और कुछ अपेक्षा कर भी नहीं सकते. कभी हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना. कभी हिन्दुत्व के खिलाफ बात करना. भगवा आतंकवाद जैसी बातों को हिन्दुओं के खिलाफ खड़ा करना और अब भारत जोड़ो यात्रा में खुले मंच से खुलेआम हिन्दुत्व के खिलाफ बात करना. यह कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का परिचायक है. 


सारंग ने कहा कि हम पहले से कहते आए हैं कि उस पादरी को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल किया गया है, जिसने हजारों हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया था. वो लोग जो हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ बात करते हैं, उन्हें आगे बढ़ चढ़कर राहुल गांधी इस यात्रा में शामिल कर रहे हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा हिन्दू, हिन्दुत्व और हिन्दुस्तान के खिलाफ है. यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं, बल्कि 'भारत तोड़ो यात्रा' है. 


'बीजेपी के घोले जहर को कम कर रही यात्रा'
वहीं, कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक इस यात्रा से बुरी तरह से घबराए हुए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी भारत में जहर घोल रही है. देश की प्रमुख समस्याओं को छोड़कर बीजेपी सरकार जाति-पाति, मजहब, धर्म की बातें कर रही है. उस जहर को कम करने के लिए राहुल गांधी निकले हैं. कन्या कुमारी से कश्मीर तक लाखों लोगों का जुड़ाव है. इस यात्रा से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबरा गई है.


यह भी पढ़ें: MP: 'घर वापसी के संकेत हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की यात्रा पर ऐसा क्या कहा कि कांग्रेस ने दिया ये बयान