MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सबसे ज्यादा गर्मी का असर ग्वालियर-चंबल में रहेगा. शनिवार (18 मई) को भी दतिया में पारा 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इसी तरह अन्य शहरों में भी तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इस दौरान लोगों को दिन तक गर्म हवाओं का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 22 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. जबकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश का आसार हैं.


मौसम विभाग के अनुसार, नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिवेट है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण गर्मी का अनुमान है, जबकि प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में दिन में गर्मी और रात को बूंदाबांदी के आसार हैं. 


शनिवार (18 मई) को भी दतिया मध्य प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा है, जहां 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि  ग्वालियर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि मध्य प्रदेश के कई अन्य शहरों में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. 


प्रदेश में तापमान की स्थिति
शनिवार को प्रदेश में पचमढ़ी का तापमान सबसे कम रहा. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह सिवनी में अधिकतम 36.4 डिग्री और न्यूनतम 23.0 डिग्री, मलाजखंड में अधिकतम 36.6 और न्यूनतम 21.7 डिग्री, छिंदवाड़ा में अधिकतम 37.6 डिग्री और न्यूनत 21.6 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया.


प्रदेश के मंडला में  कल अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम 22.0 डिग्री, बैतूल में अधिकत 39.2 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.1 और 27.8, रायसेन में अधिकतम 40.2 डिग्री और न्यूनत 23.8 डिग्री, उमरिया में अधिकतम 40.8 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री, रीवा में अधिकत 41.4 डिग्री और न्यूनतम 25.0 डिग्री, सागर में अधिकतम 42.0 डिग्री और न्यूनत 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.


जबकि सीधी में अधिकतम 42.0 डिग्री और न्यूनतम 28.6 डिग्री, नरसिंहपुर में अधिकतम 42.2 डिग्री और न्यूनतम 23.4 डिग्री, धार में अधिकत  42.5 डिग्री और  न्यूनतम 26.0 डिग्री, दमोह में 42.5-27.6, खंडवा में 42.5-26.4, सतना में 42.6-29.0, टीकमगढ़ में 42.8-27.8, शाजापुर 43.1-25.2, गुना 43.8-27.6, रतलाम 44.0-28.2, खजुराहो 44.0-30.0 और नौगांव में अधिकतम पारा 44.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया


लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 22 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इस दौरान लू भी चलेगी. मौसम विभाग ने आज रविवार (19 मई) ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में आंधी बारिश की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें: MP: दामोह में हकगंज बरंडा का गेट गिरा, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम