MP Railway News Today: इंडियन रेलवे द्वारा गर्मी में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष फेयर पर 3 जोड़ी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये तीनों स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. 


रेलवे का कहना है कि इन सभी ट्रेनों में यात्री बिना पूर्व आरक्षण के 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर यात्रा कर सकेंगे. ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण
1. ट्रेन संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन 12, 15, 17 और 18 अप्रैल, 2024 को 11:25 बजे उधना से प्रस्‍थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 19:00 बजे छपरा पहुंचेगी. 


इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09042 छपरा-उधना स्पेशल 13, 16, 18 और 19 अप्रैल, 2024 को 23:00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः 07:30 बजे उधना पहुंचेगी.


यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी.


2. ट्रेन संख्या 09037 उधना-भागलपुर स्पेशल शनिवार और मंगलवार, 13 और 16 अप्रैल 2024 को उधना से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.


इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09038 भागलपुर-नंदुरबार स्पेशल रविवार और बुधवार, 14 और 17 अप्रैल 2024 को भागलपुर से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार तथा शुक्रवार को प्रातः 07:00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी.


यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.जबकि,ट्रेन संख्या 09037 का चलथान और बारडोली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.


उधना से जयपुर के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट
3. ट्रेन संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 14 अप्रैल, 2024 को उधना से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:00 बजे जयनगर पहुंचेगी.


इसी तरह, ट्रेन संख्या 09040 जयनगर-नंदुरबार स्पेशल मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को जयनगर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी.


यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी. जबकि,ट्रेन संख्या 09039 का चलथान और बारडोली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.


ये भी पढ़ें: भोपाल की हैदरी मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी, घर घर मोदी', प्रधानमंत्री के समर्थन में लगे नारे