Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के विश्वासपात्र दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने के बाद अब उनके नए विश्वासपात्र दीपक जोशी हैं. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक दीपक जोशी इन दिनों नकुलनाथ के लिए चुनाव मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं.
वहीं बीजेपी के लिए यहां भी उम्मीद की रोशनी है, क्योंकि कमलनाथ के इस नए दीपक का आज भी बीजेपी लगाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. वहीं दीपक जोशी ने कहा है कि 'मैं किसी से माफी मांगकर बीजेपी में नहीं आऊंगा, पार्टी से माफी मांग सकता हूं, पर किसी व्यक्ति से नहीं.'
दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने पर दीपक जोशी ने कहा कि 'जो दीपक बीजेपी में गए हैं उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता है. छिंदवाड़ा के लोग कह रहे हैं कि जब उनको साथ देना था तब वो चले गए. नकुलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी की तुलना करें तो कमलनाथ का व्यक्तित्व नकुलनाथ के लिए काम आएगा. कमलनाथ को लोग साहब कहते हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि साहब को हमें मजबूत करना चाहिए. इस चुनाव में हम साहब को मजबूत करेंगे चाहे कुछ भी करना पड़े.'
विजयवर्गीय के अरोपों पर क्या बोले दीपक जोशी?वहीं कैलाश विजयवर्गीय के पैसे, दारू और बर्तन बांटने के आरोप पर दीपक जोशी ने कहा कि 'कैलाश विजयवर्गीय ने जब महू से चुनाव लड़ा था, तो बाइकें गिफ्ट की गई थीं. उनको ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं. वो अपने यहां साफ चुनाव करके दिखाएं फिर कहें. बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी सरकार की ओर से पटवारियों को, रोजगार सहायकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वोट डलवाने का प्रेशर दिया जा रहा है. नकुलनाथ अभी राजनीति में नए हैं, लेकिन पिछली बार से ज्यादा वोट से इस बार जीतेंगे.'
'मेरा तो बैकग्राउंड ही संघ और बीजेपी का है'दीपक जोशी ने बीजेपी में जाने को लेकर कहा कि 'मेरा तो बैकग्राउंड ही संघ और बीजेपी का है. मैं तो जनसंघ का दीपक था, इस विचारधारा में रचा बसा हूं. अटल-आडवाणी जी ने मुझे सींचा है. मैं बीजेपी में वापस जाने के लिए तैयार था, लेकिन जॉइनिंग के एक दिन पहले दो मार्च को वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा ने मुझे बीजेपी के दो नेताओं के घर जाकर उनसे माफी मांगने को कहा तो मैंने इसे अपना अपमान समझ कर मना कर दिया और कांग्रेस में शामिल हो गया. मैंने उल्टा किया पिता की बड़ी विरासत के कारण मैं पहले नेताओं तक पहुंच गया, अब जनता तक जाऊंगा.'
उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ कमलनाथ दिख रहे हैं जितना वो कमलनाथ के खिलाफ बोलेंगे उतना जनता का आक्रोश बीजेपी के प्रति बढ़ेगा. जोशी ने कहा कि इस बार भी नकुलनाथ के हारने का कोई कारण नहीं है. वहीं छिन्दवाड़ा के साथ कांग्रेस राजगढ़, झाबुआ, धार, खरगौन, सीधी, मण्डला और शहडोल की सीटें जीत रही है. ये सीटें इसलिए हम जीतेंगे क्योंकि यह आदिवासी सीटें हैं और आदिवासियों को जो एक बार पकड़ लेता है, तो फिर विश्वास के कारण आदिवासी उसे ही वोट देते रहते हैं.
विजयवर्गीय ने लगाया ये आरोपछिंदवाड़ा में एफएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान कांग्रेस नेता की गाड़ी से पांच लाख रुपए व चुनाव सामग्री जब्त की है. इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर चुनाव में पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाए हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ जी बिल्कुल घबरा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है. इस आंधी को रोकने के लिए उन्होंने अब नोट तंत्र का सहारा लिया है. कहीं बर्तन बांट रहे, कहीं शराब बांट रहे. इसके बावजूद उनकी हार तय है.