Rajya Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा. वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
मध्य प्रदेश से छह सांसद ऐसे हैं जिनका कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है. इन सासंदों में धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल का नाम शामिल है.
मध्य प्रदेश के साथ इन राज्यों में भी होगा चुनावमध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, छत्तीसगढ़ में एक आंध्र प्रदेश में तीन, हिमाचल प्रदेश में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पांच सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
27 फरवरी को होगा मतदानबता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर आठ फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 27 फरवरी को मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें