Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के माकड़ोन में प्रतिमा स्थापना के बीच हुए विवाद में सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्‍टर से टक्कर मारकर गिरा दिया गया था. अब दोनों पक्षों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि दोनों प्रमुख नेताओं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) और सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि उज्जैन में संबंधित पक्षों के आपसी समन्वय से यह फैसला लिया गया कि माकड़ोन में सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर दोनों की मूर्तियां फिर से स्थापित की जाएगी. 


सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति फिर से नियत स्थान पर स्थापित की जाएगी. वहीं माकड़ोन के बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की मौजूदगी में रविवार (28 जनवरी) को इस घटना से संबंधित दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी.कलेक्टर सिंह के सामने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने बीते दिनों माकड़ोन में हुई घटना पर दुख जताया. 


जांच के बाद होगी कार्रवाई
इसके साथ ही दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने भविष्य में माकड़ोन में शांति और आपसी सामंजस्य बनाए रखने का आश्‍वासन भी दिया है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार शरारती तत्वों और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बताया गया कि माकड़ोन में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. दोनों पक्ष पुलिस विभाग और प्रशासन की मदद करें. जिन मामलों में जांच चल रही है, उनमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को नियुक्त किया गया है.






यह भी पढ़ें: 


Bharart Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की 3 मार्च को MP में होगी एंट्री, सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे राहुल गांधी