Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आमजनसभा केवल उज्जैन में होगी जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अभी से इंतजामों में जुट गई है. पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी लिखकर आला अधिकारियों ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिरिक्त बल मांगा है. इसके अलावा होटल, लॉज, धर्मशाला में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संचालकों को संदिग्ध लोगों के बारे में तुरंत जानकारी दिए जाने की हिदायत भी दी गई है. इंदौर में राहुल गांधी पर हमले को लेकर धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद से ही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरक्षा के और भी कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.


मध्य प्रदेश में एकमात्र उज्जैन में राहुल गांधी की आम सभा होगी, जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. उज्जैन में पुलिस महकमे ने मुख्यालय से भारत जोड़ो यात्रा और 2 दिन के कार्यक्रम को लेकर 2 हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का अतिरिक्त बल मांगा है. इस संबंध में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय से बल मांगा गया.


इसके अलावा सुरक्षा के सभी वह इंतजाम किए जा रहे हैं जो वीआईपी के आगमन पर होते हैं. उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की रणनीति और पुलिस बल के इंतजामों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों की संख्या बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिस के इंतजाम गोपनीय रहते हैं. उन्होंने यह बात जरूर स्वीकार किया कि पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल मांगा गया है. 


CID और IB भी लगातार बना रही है रिपोर्ट


पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईडी और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी सतत भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े इंतजामों को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है. इन सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट भी लगातार आला अधिकारियों के पास पहुंच रही है. उज्जैन के आसपास राहुल गांधी 2 दिन का स्टे करेंगे. आम सभा को लेकर भी सुरक्षा इंतजामों की दृष्टि से डी का घेरा बनाया जाएगा.


सभा स्थल पर बनाए जाएंगे 3 स्टेज


राहुल गांधी की आम सभा सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित की जा रही है जिसमें संभाग भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद भी जताई जा रही है. सभा स्थल पर तीन स्टेज बनाए जाएंगे. एक स्टेज पर राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जबकि दूसरे स्टेज पर राहुल गांधी के साथ लगातार चल रहे भारत यात्री मौजूद रहेंगे. एक अन्य स्टेज सभा को संबोधित करने के लिए भी बनाया जा रहा है. सभा स्थल पर भी सुरक्षा एजेंसियों की गाइडलइन के अनुसार इंतजाम किए जाएंगे.


Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया