Bhopal News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) कल 23 नवंबर को सुबह बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से मध्यप्रदेश (MP) में प्रवेश करेगी. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कल शाम यात्रा में शामिल होने बुरहानपुर आएंगी. भारत जोड़ो यात्रा की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने जानकारी दी.


कमलनाथ उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में राहुल की यात्रा सबसे सफल साबित होगी. कमलनाथ ने कहा कि यात्रा समाज को जोड़ने के लिए निकाली जा रही है. जनता में भारत जोड़ो यात्रा का जबरदस्त उत्साह है. संविधान, लोकतंत्र, भारत की संस्कृति और जनता की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं.


भारत जोड़ो यात्रा की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस


कमलनाथ ने आगे बताया कि यात्रा का हर दिन नया होगा. समाज के हर वर्ग से यात्रा को समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश में आ रही यात्रा समाज के विशेष वर्ग को समर्पित होगी. यात्रा के एक-एक दिन को बलिदानी सम्मान यात्रा, अन्नदाता  सम्मान यात्रा, श्रम शक्ति सम्मान यात्रा, दिव्यांग सम्मान यात्रा, वरिष्ठ जन सम्मान यात्रा, प्रबुद्ध जन सम्मान यात्रा, व्यापार जगत सम्मान यात्रा, नारी सम्मान यात्रा, जय जवान यात्रा, खिलाड़ी सम्मान यात्रा, कला सम्मान यात्रा, सर्वधर्म सर्व समाज सम्मान यात्रा और कोरोना श्रद्धांजलि यात्रा के रूप में मनाया जाएगा.


Bharat Jodo Yatra: एमपी में शुरू होने जा रही भारत जोड़ो उपयात्रा, 219 किमी का सफर करेगी तय, ये है मकसद


'राहुल ने 3570 किलोमीटर की तपस्या का कठिन मार्ग चुना'


कमलनाथ ने कहा मैंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत जोड़ो यात्रा जैसा उत्साह कभी नहीं देखा. मैं राहुल गांधी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने 3570 किलोमीटर की तपस्या का कठिन मार्ग चुना है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सफल रहेगी. बता दें कि राहुल गांधी की हिंदी पट्टी में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण है. कमलनाथ के साथ प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे.