Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ऑफिस में पुलिस ने बुधवार (13 मार्च) को देर रात छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के इस ऑफिस में हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो जुआरी अपने कपड़े उतारकर वॉशरूम में घुस गए. पुलिस ने यहां से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब दो लाख 59 हजार 410 रुपए भी जब्त किए हैं.


जानकरी के अनुसार बीती देर रात पुलिस ने ग्वालियर के बिजौली में जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स के ऑफिस में जुआ पकड़ा है. यह प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस भिंड में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह और राकेश कुशवाह का है. ऑफिस के बाहर बोर्ड पर जिलाध्यक्ष का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज है. पुलिस ने जब कार्रवाई की तो बगल वाले कमरे में कांग्रेस नेता भी बैठे मिले. 


गिरफ्तारी से बचने के लिए वॉशरूम में घुसे


भिंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दफ्तर में अचानक पुलिस ने छापा मारा. पुलिस की कार्रवाई देखकर यहां जुआ खेल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई. वे गिरफ्तारी से बचने के लिए वॉशरूम में घुस गए. जब पुलिस ने वॉशरूम का दरवाजा खुलवाया तो वे बगैर कपड़े के नजर आए. पुलिस ने उन्हें पकड़े पहनवाए और थाने ले आई. 


बगल के रूम में बैठे मिले कांग्रेस नेता 


पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से पांच लग्जरी कार, 11 टूव्हीलर और 18 मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस ने इनके पास से कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने यहां से 2 लाख 59 हजार 410 रुपए जब्त किए हैं. थाना प्रभारी अनु वेनीवाल के अनुसार कार्रवाई के समय कांग्रेस नेता बगल के रूम में बैठे मिले. पकड़े गए आरोपियों में ऊदल सिंह, विश्वनाथ श्रीवास, उमेश कुशवाह, राजीव कुमार, शिवसिंह, विनोद जाटव, निहाल सिंह, देवेन्द्र, कोमल सिंह, रवि सिंह, दिलीप, राहुल, राजेश कुमार, राधेलाल और रवि कुमार शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: MP: एमपी में आज से शुरू होगी हेली सेवा, CM मोहन यादव करेंगे पर्यटन स्थलों के लिए एयर टैक्सी का शुभारंभ