Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गुरुवार (14 मार्च) से धार्मिक हेली सेवा (Air Taxi) की शुरुआत होने जा रही है. इस सेवा के बाद धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम होगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इस सेवा की शुरुआत करेंगे. सीएम इस मौके पर मुख्यमंत्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत भी करेंगे. दोनों ही सेवाओं की शुरुआत स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगी. इसमें पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी भी उपस्थित रहेंगे. 


प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला के अनुसार यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है. आज इसका शुभारंभ होगा और टेस्ट फ्लाइट होगी. इसके बाद जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर चर्चा कर उसे लागू किया जाएगा. मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा. शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजर एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे. 


इन धार्मिक स्थलों के लिए शुरू हो सकती है सेवा
धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, नलखेड़ा, ओरछा, सीहोर गणेश चिंतामन, दादा जी धूनी वाले, देवास की मां चामुंडा टेकरी, दतिया का पीतांबरा पीठ, मुरैना का श्निश्चरा, रतनगढ़ वाली माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर इस सेवा की सुविधा मिल सकेगी. जबकि पर्यटन क्षेत्र की बात करें तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, कूनो नेशनल पार्क शामिल है. 


इसके अलावा माधव नेशनल पार्क, कान्हा टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, संजय डुबरी टाइगर रिजर्व सीधी, पेंच टाइगर रिजर्व, नौरादेही अभ्यारण, रातापानी अभ्यारण्य, खजरोहो, पचमढ़ी सहित अन्य पर्यटन स्थल शामिल रह सकते हैं. इस सेवा से जहां लोगों का आवागमन सुलभ होगा, वहीं सरकार का पर्यटन राजस्व भी बढ़ेगा.



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडला में 2014 में हारे पर प्रत्याशी पर कांग्रेस से फिर लगाया दांव, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण