MP Police News: लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में पुलिस की अहम भूमिका है. ऐसे  में पुलिस का स्वस्थ रहना जरूरी है, लेकिन इंदौर समेत पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों का ध्यान रखने की कोई समुचित और नियमित व्यवस्था नहीं है. पुलिसकर्मी भी लगातार ड्यूटी पर रहते हैं. ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य लाभ देना जरूरी है. इसी को देखते हुए अब सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.


पुलिस कर्मियों की मांग और अथक भूमिका को देखते हुए पीएचक्यू ने अपने सभी कर्मियों (जो 45 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं) के विशेष रूप से हृदय संबंधी प्रोफ़ाइल और हाई बीपी रिस्क देखने के लिए स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया है. विभाग ने इसके लिए 2000 रुपये की राशि भी आवंटित की है. दरअसल पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं ने पुलिस विभाग में चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते पीएचक्यू को इस संबंध में निर्देश जारी करने पड़े हैं।


इंदौर सहित सभी जगह भेजे निर्देश 
मैदान पर तैनात पुलिस कर्मी आम तौर पर दिन में लगभग 10 घंटे काम करते हैं और वीआईपी मूवमेंट और लॉ एंड आर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी दिन में 15 घंटे से अधिक समय तक ड्यूटी पर रहते हैं. कई बार पुलिसकर्मियों को ठीक से खाना नहीं मिल पाता है.  इन सबका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा है. पीएचक्यू के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सुदाम खाड़े ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा है.


कार्डियोवास्कुल प्रोफाइल जरूरी
इस जांच शिविर में चिकित्सक पुलिस कर्मियों के कार्डियोवैस्कुलर प्रोफाइल, उच्च रक्तचाप और स्तन कैंसर की जांच करेंगे. यहाँ पुरुष पुलिसकर्मियों को तीन तरह के टेस्ट से गुजरना होगा, जबकि महिला कर्मियों को दो परीक्षणों का सामना करना पड़ेगा. सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों को पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अधिकृत किया गया है.