Bhopal Ijtema 2023 News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इज्तिमा का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है. आज भोपाल में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है. बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए आज भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है. कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर मनाही है, जबकि कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं इधर सीहोर से लेकर फंदा टोल नाके तक भारी वाहन, जैसे ट्रकों को रोक दिया गया है. सीहोर से लेकर फंदा टोल नाके तक ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है.


ये है आज भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था
शहर के एयरपोर्ट जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास और मुबारकपुर होकर जा सकेंगे. वहीं रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन रोशनपुरा से बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, प्रभात चौराहा, अस्सी फीट रोड से प्लेटफॉर्म-1 की ओर आवागमन कर सकेंगे.


बाहर की बसों का डायवर्जन
सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी पहुंचेंगी. ये बस नादरा बस स्टैंड की तरफ नहीं जा सकेंगी. इंदौर की बस हलालपुरा बस स्टैंड तक आएंगी. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की बस श्यामपुर, परवलिया, मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बैरागढ़ होकर हलालपुरा पहुंचेंगी. विदिशा की बसें सूखी सेवनिया से भानपुर चौराहा पर समाप्त होंगी. बैरसिया की बसें तारा सेवनिया से परवलिया रोड, खजूरी सड़क होकर हलालपुरा बस स्टैंड पहुंचेंगी. शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


बीती रात से रोके गए वाहन
रविवार की रात से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से आने वाले भारी वाहनों और माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. इंदौर, सीहोर से आने वाले ट्रक, ट्रॉला, कंटेनर को इज्तिमा समाप्ति तक रोका जाएगा. इसी तरह गुना-ब्यावरा से आने वाले वाहनों को कुरावर, श्यामपुर और सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा.


रायसेन, सलामतपुर और मंडीदीप के वाहनों को बिलखिरिया, रायसेन सीमा पर रोका जा रहा है. इसी तरह विदिशा, बैरसिया से मालवाहक वाहन भोपाल की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे. इंदौर से होशंगाबाद की तरफ के मालवाहक वाहन सीहोर से झागरिया, बड़झिरी, रातीबड़, भदभदा डिपो चौराहा से माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2 होकर मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे. इसी तरह बैरसिया से आने वाले माल वाहक गोलखेड़ी से राताताल, तारा सेवनिया, परवलिया होकर भोपाल आएंगे.


'पकड़ा गया तो मुझे मार देना, नहीं तो बाप कसम तुझे मार दूंगा,' TI को धमकी देने वाले को एनकाउंटर में पुलिस ने मारी गोली