Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को हरसूद में अपना दिव्य दरबार लगाया. अपने इस दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अनेकों भक्तों का पर्चा भी खोला. इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में कथा के जजमान और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह से भी पूछा लिया कि, क्या उन्हें तो अपना पर्चा नहीं बनवाना है? हालांकि, इस पर वन मंत्री शाह ने उन्हें इशारे से मना कर दिया, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने परिचय के बहाने वन मंत्री का पर्चा खोल ही दिया. इसमें कथा के पंडाल का भी राज खुल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


खंडवा जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के विशेष आमंत्रण पर हरसूद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरसूद में भक्तों को श्री हनुमंत और श्री राम कथा भी सुनाई. कथा के साथ ही साथ शास्त्री ने अपना दिव्य दरबार भी लगाया. इसी दरबार का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री वन मंत्री विजय शाह से कहते नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें तो अपना पर्चा नहीं बनवाना है? लेकिन जब वन मंत्री ने उन्हें इशारे से अपना पर्चा खुलवाने से मना कर दिया तो उन्होंने विजय शाह की तारीफ करते हुए कहा कि, वन मंत्री बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं. जो मन में होता है वह साफ-साफ कह देते हैं.





 पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
जब वह हमारे पास आए तो उन्होंने कहा कि, बाबा पंडाल में बहुत पैसा खर्च हो रहा है, इतना पैसा हमारे पास नहीं है. इसलिए हमने एक मंत्री बुला रहे हैं. वन मंत्री के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में हो रही पंडित शास्त्री की कथा के वायरल वीडियो में पंडित शास्त्री वन मंत्री विजय से शाह की बात बताते हुए कह रहे कि,' वन मंत्री ने उनसे कहा कि, बाबा पंडाल में बहुत पैसा खर्च हो रहा है, इतना पैसा हमारे पास नहीं है. इसलिए हमने एक मंत्री को बुलाया है.' बता दें कि, जिस पंडाल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन जजमान विजय शाह के द्वारा किया गया है. इसी पंडाल में कथा से एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहको को बोनस वितरण का कार्यक्रम भी किया गया था. वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग चर्चाओं का दौर जारी है. 



Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फिर से बड़ा बयान, 'मोबाइल पर हिंदू राष्ट्र नहीं बनने वाला...'