Khandwa News: खंडवा (Khandwa) जिले में कथावाचन के लिए आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एकबार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है. जिले के हरसूद में पंडित शास्त्री ने व्यास पीठ से हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, ''आप हमारा साथ दीजिए, तो हम मिलकर आपको हिंदू राष्ट्र देंगे.''
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कथावाचन सुनने आए जनसमूह से पूछा कि ''कौन–कौन भारत हिंदू राष्ट्र चाहता है? लिख दो दीवारों पर. मोबाइल देखना बंद करो, मोबाइल पर हिंदू राष्ट्र नहीं बनने वाला. आओ घर से बाहर निकलो, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पहल करते हैं.''
खंडवा में धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा का किया वाचनखंडवा जिले की हरसूद विधानसभा में प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह द्वारा बागेश्वर धाम की कथा का दो दिवसीय आयोजन करवाया है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं और दिव्य दरबार में अपनी समस्याओं का हल बागेश्वर धाम से जान रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री हरसूद नगर में हनुमत कथा का वाचन कर रहे हैं.
सनातन का विरोध करने वालों को लेकर कही थी यह बातबता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अक्सर देश के समकालीन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. कई बार उन्हें अपने बयान के कारण विवादों में भी घिरना पड़ा है. धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले दिनों सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी थी. दरअसल, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना और मलेरिया से की थी. इसके बाद बीजेपी ने जमकर विरोध जताया था. वहीं, इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि जो लोग सनातन धर्म पर सवाल करते हैं और जो सनातन धर्म का विरोध करते हैं, वे रावण के खानदान से हैं.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: एमपी चुनाव से सीएम शिवराज ने किया मीडिया सेंटर का शुभारंभ, बीजेपी हाईटेक रणनीति पर करेगी काम