Jabalpur: रेल यात्रियों (Rail passengers) के लिए अच्छी खबर (Good News) है. रेलवे (Indian Railways) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों (Special Trains) को चलाने की समयावधि बढ़ा दी है. इनमें जबलपुर-पुणे (Jabalpur-Pune Special Train), जबलपुर-कोयम्बटूर (Jabalpur-Coimbatore Special Train) और रीवा-जबलपुर-मुंबई स्पेशल (Rewa-Jabalpur-Mumbai Special Train) ट्रेनें शामिल हैं. यहां बता दें कि इन तीनों स्पेशल ट्रेनों को पूर्व में जुलाई-अगस्त तक ही चलाने की अनुमति थी, लेकिन यात्रियों की मांग और ट्रेनों में लगातार भीड़ को देखते हुए इन्हें अब सितंबर-अक्टूबर तक चलाया जाएगा.


दरअसल, जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन जबलपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए एक मात्र ट्रेन है. वहीं, रीवा से मुंबई के बीच जबलपुर से होकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी एक मात्र ट्रेन है. रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों को अब सितंबर तक इन शहरों में आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. वे अब इन ट्रेनों में सितंबर तक अपना आरक्षण करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Chhindwara News: बंद खदान से कोयला निकालने गए दो लोगों की मौत, जहरीली गैस का रिसाव होने से हुआ हादसा


रेल अधिकारी ने दी यह जानकारी


जबलपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया की जबलपुर से हर शुक्रवार को कोयम्बटूर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 02198 जो 29 जुलाई तक शेड्यूल थी, अब यह ट्रेन 30 सितम्बर तक चलेगी. वहीं, वापसी में कोयम्बटूर से जबलपुर आने वाली ट्रेन तीन अक्टूबर तक चलेगी. जबलपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन को 14 अगस्त तक चलाया जाना था, यह हर रविवार को चलती है. अब यह ट्रेन 25 सितंबर तक चलेगी. वहीं, पुणे से आने वाली ट्रेन 26 सितंबर तक चलाई जाएगी.


रीवा स्टेशन से चलकर सतना, कटनी, जबलपुर से इटारसी होकर प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली रीवा-मुंबई गाड़ी, संख्या 02187, भी 28 जुलाई तक चलनी थी, अब यह ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं, मुंबई से आने वाली ट्रेन 30 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया