Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सौगात दी है. निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की नियमित सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के सागर, दमोह और कटनी-मुड़वारा स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा. गाड़ी संख्या 04044 अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन स्टेशन से रात 23:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सागर 08:28 बजे, दमोह 09:33 बजे, कटनी-मुड़वारा 11:00 बजे और 19:30 बजे अंबिकापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 04043 निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को अंबिकापुर स्टेशन से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान कर कटनी-मुड़वारा 15:30 बजे, दमोह 17:08 बजे, सागर 18:13 बजे और दूसरे दिन सुबह 04:35 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. 


द‍िल्‍ली, यूपी, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सफर हुआ आसान


निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन में 1 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 5 वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकुलित तृतीय श्रेणी, 1 रसोईयान और 2 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं. ट्रेन के संचालन से यात्र‍ियों को द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ का आवागमन सुगम हो सकेगा.


MP सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ


निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक ट्रेन की यात्रियों को सौगात


रास्ते में निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी), सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिजुरी बैकुण्ठपुर रोड और सूरजपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.   


MP Health News: इंदौर में बच्चों के लिए शुरू हुआ 'सेहत की दस्तक घर घर तक' अभियान, इस उम्र के बच्चों को मिलेगा फायदा