भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्र ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. मिश्र ने छह-सात जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से लेकर कलेक्टर, उप सचिव पद तक पर काम किया.वर्तमान में वो भोपाल में खनिज निगम में कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे. इस दौरान मिश्रा ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार 20 साल से सरकार झूठे आकड़ों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इवेंट की राजनीति कर रही है.  


कौन हैं आईएएस की नौकरी छोड़ने वाली डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्रा


लंबी लड़ाई के बाद मिश्रा को करीब दो महीने पहले ही आईएएस अवार्ड हुआ था. इससे पहले वे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. साल 1996 में राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर बने थे. उनकी छवि आम लोगों के बीच में जाकर काम करने की थी. मध्य प्रदेश के जिन इलाकों में मिश्रा पदस्थ रहे, वहां सीधे जनता को उनसे मिलने में कोई परेशानी नहीं आती थी. 


डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्र के अचानक आईएएस की नौकरी छोड़ देने से मध्य प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक सेवाओं में चर्चाओं का बाजार गर्म है. डॉ वरद मूर्ति मिश्र ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा, '' अब मैं राजनीति में एंट्री करने जा रहा हूँ. खुद की नई पार्टी बनाऊगा. 26 साल की नौकरी मैं कई उतर-चढाव आए. लेकिन अब मन नहीं है नौकरी करने का. अब जनता की सेवा करना है और जो आम लोग परेशान हैं उनके लिए लड़ना है.''


शिवराज सिंह चौहान की सरकार क्या आरोप लगाए 


उन्होंने कहा कि 20 साल से सरकार झूठे आकड़ों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इवेंट की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत जनहित की समस्याओं से दूर है. उनका कहना था कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है. हर साल सरकार कर्ज ले रही है. कोरोना माहमारी में भी सरकार की नाकामी देखी गई. किसान बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश नकली बीज का हब बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहद कमजोर है और सत्ता में बैठे लोगों की प्रशासनिक समझ में कमी और दूरदर्शिता के अभाव में विकास बाधित हो रहा है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस वजह से युवा पलायन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: शादी का झांसा देकर पुलिस अधिकारी ने किया महिला आरक्षक से रेप, 2018 में जबलपुर में तैनाती पर हुई थी जान-पहचान


MP Vaccination News: मध्य प्रदेश में एक दिन में लगी कोरोना के टीके की 13 लाख से ज्यादा डोज, यहां जानिए-अपने जिले के आंकड़े