Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की ओर से वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान (Coronavirus Vaccination) चलाया जा रहा है. इसे कोरोना वैक्सीन अमृत महोत्सव नाम दिया गया है. इसके तहत पिछले 24 घंटे में एमपी में 13,63,123 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. पूर्व में 50 हजार लोगों को रोज टीके लग रहे थे. कोरोना की रफ्तार धीमी करने के लिए वैक्सीनेशन की गति तेजी से बढ़ाई जा रही है. मध्य प्रदेश के जिलों में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि टीकाकरण के काम में काफी गति देखने को मिल रही है. प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में अभी तक सरकार ने 12 करोड़ 59 लाख 14 हजार 475 टीके लगाए हैं.


कहां कितनी डोज लगी
पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के सागर में 12,380, अलीराजपुर में 10,154, अनूपपुर में 15,416, अशोक नगर में 14,011, बालाघाट में 38,969, बड़वानी में 39,380, बेतूल में 23,586, भिंड में 23,029, भोपाल में 13,937, बुरहानपुर में 6,635, छतरपुर में 32,259,  छिंदवाड़ा में 35,465, दमोह में 21,971, देवास में 23,257, धार में 45,695, डिंडोरी में 17,141, गुना में 17,859, ग्वालियर में 27,947, हरदा में 93,38, होशंगाबाद में 19,707, इंदौर में 23,586, जबलपुर में 56,968, झाबुआ में 11,631 टीके लगाए गए. 


Sehore News: 'हर घर तिरंगा' में काम मिलने से खुश हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पीएम नरेंद्र मोदी का इसलिए जताया आभार


इसी तरह कटनी में 21,285, खंडवा में 20,631, खरगोन में 39,990, मंडला में 24,151, मंदसौर 20,740, मुरैना में 55,309, नरसिंहपुर में 21,364, नीमच में 18,515, पन्ना में 25,871, रायसेन में 54,497, राजगढ़ में 25,340, रतलाम में 34,242, रीवा में 57,566, सागर में 30,377, सतना में 69,651, शहडोल में 27,373, शाजापुर में 18,734, श्योपुर में 13,020,  शिवपुरी में 34,846, सीधी में 17,906, सिंगरौली में 21,479, टीकमगढ़ में 25,851, उज्जैन में 27,557, उमरिया में 15,083, विदिशा में 18,330, सीहोर में 16,651 टीके लगाए गए हैं. 


कितने टीके लगे अभी तक
मध्य प्रदेश में अभी तक सरकार की ओर से 12 करोड़ 59 लाख 14 हजार 475 टीके लगा दिए गए हैं. इसके अलावा लगातार वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा और भी तेजी से ऊपर जाएगा. सरकार की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. 


Indore News: एमपी में कोरोना के हॉटस्पॉट में सुस्त है बूस्टर डोज लगवाने की रफ्तार, 25 लाख लोगों का लक्ष्य था, इतने लोगों ने ही लगवाया