Indore Student Protest: देश भर में कभी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आज नए आयाम बना रहा है. प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर शिक्षा के हब के नाम से जाना जाता है, लेकिन बेरोजगारी (Unemployment) का दंश लिए प्रदेश का युवा नौकरी न मिलने कारण सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं और यही वजह है कि वो लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इंदौर में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वे सड़कों पर उतर गए हैं. उसकी वजह बस यही है कि अब ये छात्र बेरोजगारी का दाग अपने नाम के आगे नहीं लगाना चाहते हैं. 

 

ऐसे में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भले ही इस विरोध प्रदर्शन का नतीजा कुछ भी हो, ये सोचे बिना अपना हक सरकार से मांग रहे हैं और पुलिस के डंडे खा रहे हैं. फिर भी इनका आत्मविश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को अपना हक मांग रहे इन बेरोजगार छात्रों को पुलिस ने लाठी-डंडों से खूब पीटा. इसके बावजूद उन्होंने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने की अपनी जिद नही छोड़ी.

 


 

एबीवीपी के सदस्यों को भी पड़ीं लाठियां

 

वहीं बाद में पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. खास बात यह रही कि पुलिस द्वारा छात्रों को खदेड़ने में एबीवीपी के सदस्यों को भी खाकी की लाठी का सामना करना पड़ा. बहरहाल अब सवाल यह उठ रहे हैं कि अपने हक की लड़ाई लड़ना और भविष्य की चिंता कर रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन करना क्या गलत था? यदि गलत था तो फिर देश का ये प्रदेश कभी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन आज शिक्षा का हब बन चुका है कैसे? आलम ये है कि पुलिस भी इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रही है.