Indore  News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार फिर अपनी कमर कस ली है. शिवराज लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनहित में बिना देरी के फैसले भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर (Indore) पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया और उनकी बात सुनी. इसके बाद सीएम ने 56 करोड़ की लागत से उज्जैन और इंदौर के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर (Fly Over) का भूमि पूजन भी किया.


इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस फ्लाई ओवर के बनने से न केवल दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी बल्कि उज्जैन-इंदौर रोड का ट्रैफिक भी सुगम होगा. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद  गुजरात के लिए आने-जाने वाला ट्रैफिक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के आगे तक जा सकेगा. सीएम ने घोषणा की कि यह फ्लाई ओवर डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस फ्लाई ओवर की खासियत यह रहेगी कि इस पर डिवाइडर के रूप में मेट्रो के लिए भी जगह बनाई जाएगी. यानी फ्लाईओवर के बीच में से ही मेट्रो भी गुजरेगी.


इंदौर में बनेंगे तीन और फ्लाई ओवर
 लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाई ओवर के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर में तीन और फ्लाई ओवर बनाये जाएंगे. 41.18 करोड़ रुपये की लागत से खजराना चौराहे पर और 47.27 करोड़ रुपये की लागत से भंवरकुआ चौराहे पर भी फ्लाई ओवर बनेगा. साथ ही फूटी कोटी चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है.


गरीबों को बनाकर देंगे घर
घोषणाओं के मंच से सीएम ने कहा कि हम गरीबों का हक नहीं मारेंगे और जो जहां रहता है उसे वहीं उसका पट्टा दिया जायेगा ताकि वह अपना जीवन खुशहाली से जी पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं से 23 हजार हेक्टेयर जो भूमि हमने ली है उस जमीन पर हम गरीबों को घर बना कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि शहर के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, बस हमें आपके शहर की जनता का साथ चाहिए.


हालांकि सीएम ने इस फ्लाई ओवर के जल्द शुरू होने की बात कही है, लेकिन यह देखना अहम होगा कि यह फ्लाई ओवर कब तक बनकर तैयार होता है, क्योंकि सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं शुरू करने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन समय पर वे योजनाएं पूरी नहीं हो पाती हैं.


यह भी पढ़ें:


Singrauli News:आरआई ने दी शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी, रात में हार्ट अटैक से मौत,परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप


72 घंटे, 3 मर्डर: 'रॉकी भाई' बनने निकला था 18 साल का ये सीरियल किलर, जानिए और क्या था मकसद