भोपाल: पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची महाराज ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो हिंदू धर्म का अपमान करके फिल्म बनाने वालों  का सिर काट कर लाएगा उसे इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये देंगे. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब 'काली' डॉक्युमेंट्री फिल्म विवादों में हैं. 


दरअसल, फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर पर मध्य प्रदेश के साधु-संत लगातार बयान दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले कालीचरण महाराज ने गुरुवार को इंदौर में लोगों से फिल्म का विरोध करने की अपील की थी. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में हिंदूवादी संगठनों और मंदिरों के पुजारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शिकायत दर्ज कराने की अपील की थी. उन्होंने फिल्म 'काली' की डायरेक्ट लीना मणिमेकलाई पर कहा था, ''इस महिला को चुड़ैल कहना चुड़ैलों का अपमान है. इस तरह देवताओं के अपमान को हम सहन नहीं करेंगे और संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे.'' 


वहीं सीहोर में रहने वाले प्रदीप मिश्रा नाम के एक कथावाचक ने कहा कि लीना मणिमेकलाई के बारे में कहा, ''देवी मां का अपमान करने वाला कोई किसी मां की संतान नहीं हो सकता क्योंकि मां की कोख से पैदा होने वाले कभी मां का उपहास नहीं कर सकते''. उन्होंने कहा, ''कभी किसी की निंदा नहीं करना चाहिए. जो मां काली की निंदा करे, ऐसे लोगों को धिक्कार है.'' 


यह भी पढ़ें


Indian Railway News: देश के 756 स्टेशनों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पश्चिम मध्य रेलवे के 15 स्टेशन योजना में शामिल


MP Urban Body Election 2022: सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया 'आतंकवादी', कांग्रेस की सरकार पर लगाए ये आरोप