Kaali Poster Controversy News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मां काली (Maa Kaali) पर विवादित टिप्पणी के मामले में राजनीति गरमा गई है. राजनेताओं के साथ-साथ धार्मिक संगठन और साधु-संत भी मैदान में उतर आए हैं. सीहोर के चर्चित अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने मां काली पर टिप्पणी करने वालों पर कथा के दौरान कहा कि भारत में अलग-अलग धर्म के देवी-देवाताओं के अपमान का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.


प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) नाम की एक फिल्म मेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में हिंदू देवी काली माता (Hindu Goddess Kali Mata) को सिगरेट पीते दिखाया है. इस तरह के लोगों पर धिक्कार है. इन दिनों आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Ashadh Gupt Navratri) चल रही है और इस तरह मां काली, जो सबकी आराध्य हैं, उनका उपहास किया गया है. 


प्रदीप मिश्रा ने आगे यह कहा


प्रदीप मिश्रा ने कहा, ''देवी मां का अपमान करने वाला कोई किसी मां की संतान नहीं हो सकता क्योंकि मां की कोख से पैदा होने वाले कभी मां का उपहास नहीं कर सकते''. उन्होंने कहा, ''कभी किसी की निंदा नहीं करना चाहिए. जो मां काली की निंदा करे, ऐसे लोगों को धिक्कार है.'' प्रदेश में मां काली पर विवाद को लेकर धार्मिक संगठन के साथ-साथ साध-संत और पंडित आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया 'आतंकवादी', कांग्रेस की सरकार पर लगाए ये आरोप


ट्विटर इंडिया को लिखे पत्र में यह कहा गया


मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा गया है, जिसमें लगातार हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाले कंटेंट पर एतराज जताया गया है. काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के पोस्टर के मामले में भोपाल के डीसीपी क्राइम ने ट्विटर को नोटिस दिया है. आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नोटिस में लिखा है कि पोस्टर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस बारे में लीना मणिमेकलाई पर केस दर्ज हुआ है. इसलिए इस ट्वीट से जुड़े तथ्य जांचकर्ता एजेंसी को उपलब्ध कराए जाएं.



 


एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहा


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''फिल्ममेकर लीना ने काली मां के पोस्टर के बाद अब जानबूझकर फिर से भगवान शिव पार्वती पर विवादित पोस्ट किया है. विकृत मानसिकता के लोग विवादित पोस्ट डालते हैं, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं ट्विटर पर, भोपाल और जबलपुर में दो जगह मां काली पर विवादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज हो गई है.''


यह भी पढ़ें- MP News: खेत में दवा छिड़कने गए पति-पत्नी पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही हुई मौत