मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की अचानक मौत हो गई. यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शहर के हरिगंज स्थित जामा मस्जिद का बताया जा रहा है. यहां करीब 20 सालों से हरिगंज स्थित शहर की जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56 वर्ष) की मस्जिद में वुजु करते समय मौत हो गई.

आजान खत्म होने का कर रहे थे इंतजार

बताया गया कि जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य रहे हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56 वर्ष) रोज की तरह इशा (रात) की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अच्छी तरह चलते हुए वुजु खाने तक पहुंचे और वहीं बैठकर आजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.

Continues below advertisement

 

किया गया सुपुर्द-ए-खाक

मस्जिद कमेटी के सदस्यों के अनुसार, मस्जिद में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले उनकी (हाजी शेख अलीम ठेकेदार) सांसें उखड़ गई. यहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को उन्हें बड़ा कब्रस्तान में सुपुर्द—ए—खाक किया गया.

बताया जा रहा है कि हाजी शेख अलीम ठेकेदार मस्जिद और समाज से जुड़े कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे. फिलहाल, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, फिलहाल मस्जिद में हुई इस घटना से क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है.

'चुनाव में वादे कर दिए और अब...', मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र सरकार से मांगी मदद