नीमच: एक तरफ पूरा देश पुलवामा के आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) में शहीद जवानों को याद कर उनके बलिदान के प्रति सर झुका रहा था. वहीं नीमच में सरकारी योजना के तहत पढ़ाई करने वाले एक कश्मीरी छात्र ने सोशल मीडिया (Social Media)  पर पुलवामा अटैक (Pulwama Attack)  को लेकर आपत्तिजनक सामग्री वायरल कर शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया. नाबालिग छात्र को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.


मामले को लेकर एसपी ने क्या कहा?


एसपी नीमच सूरज वर्मा (Suraj Verma) ने बताया कि इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. छात्र पर  124 A - 153 A - 505 IPC धारा लगाई गई हैं, चुकि पोस्ट करने वाला नाबालिग है तो उसे किशोर न्यायालय पेश किया जाएगा.


कश्मीरी छात्र ने सोशस मीडिया पर पुलवामा हमले को लेकर डाला था आपत्तिजनक वीडियो


बता दें कि वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 रणबांकुरे शहीद हो गए थे. वहीं 14 फरवरी को हर जगह उन शहीदों की गाथा का गान किया जा रहा था. लोग उन वीरों का स्मरण कर भाव विभोर थे. लेकिन दूसरी तरफ नीमच में रहकर पढ़ाई करने वाले कॉलेज के एक कश्मीरी छात्र ने अपने इंस्टाग्राम और अन्य सोश्ल मीडिया अकाउंट पर शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया.  छात्र ने सोशल मीडिया पर पुलवामा के शहीदों का वीडियो डाला और उसे बाबरी का बदला लिख दिया. छात्र ने पाक आर्मी को भी पसंद किया.



छात्र बीकॉम प्रथम वर्ष में पढ़ता है


छात्र ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लिया था, वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है और शासकीय होस्टल में रहता है.  इसके अलावा 3 और कश्मीरी छात्र PM ट्रिपल एस योजना के तहत नीमच महाविद्यालय में पढ़ रहे हैं. इस छात्र की सोश्ल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्ट सामने आई तो महाविद्यालय के प्राचार्य ने तत्काल उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी.  इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर सूचना दी. पुलिस ने छात्र को तत्काल अपने संरक्षण में ले लिया. बाद में महाविद्यालय की ओर से भी एफआईआर का आवेदन दिया गया.  छात्र नाबालिग है देर शाम इस मामले में थाने पर एफआईआर दर्ज की गई थी.


MP News: दमोह में 16 से 23 फरवरी तक चलेगा महापंचकल्याणक महोत्सव, जानें क्या है पूरा कार्याक्रम


मामले को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थाने में दिया है आवेदन
इस मामले को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थाने में आवेदन दिया है. शिकायतकर्ता शुभम शर्मा ने कहा कि  PM - SSS का छात्र पीजी कॉलेज नीमच के फर्स्ट ईयर में पढ रहा है. छात्र ने फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर बताया है कि बाबरी मस्जिद का बदला हमने पुलवामा में लिया है. ऐसी देश विरोधी चीज फेसबुक इंस्टॉ और व्हाट्सएप पर डाली जो समाज और धर्म को तोड़ने वाली है, जिसे हमने देखा नीमच के लोगों ने भी देखा हमने उसे आईडेंटिफाई किया है कि वह पीजी कॉलेज छात्रावास में रहता है.  हमने कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी.  थाने को भी सूचना दी. उसके बाद उसे थाने लाया गया है.  रस्टिकेट करने का काम प्रशासन कर रहा है. एक तरफ पूरे देश की आंखें नम है पूरा देश गमगीन है कि आज के दिन यह घटना हुई थी इसके विपरीत छात्र की यदि ऐसी मानसिकता है, तो नीमच शहर जिसे संघ की नर्सरी भी कहा जाता है, हम इसे फैलने नहीं देंगे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करवाएंगे.


छात्र के मोबाइल को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया

नीमच एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र में पीजी कॉलेज है वहां के प्रभारी प्राचार्य ने थाने को संज्ञान में लाया है कि वहां गायक स्टूडेंट है जिसने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाली है जिससे वहां के बाकी स्टूडेंट्स ने देखा है.  इसे तत्काल संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी ने मोबाइल और बाकी चीजों को कस्टडी में लिया और तात्कालिक रूप से पाया गया कि उसमें आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम पर किया गया है.  उसी संदर्भ में अभी FIR दर्ज की गई है. उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है इसके और कोई आपत्तिजनक कंटेंट जांचने के लिए मोबाइल कस्टडी में लिया गया है. अभी जो मैसेज देखे हैं वह पुलवामा की घटना के संबंध में आपत्तिजनक पाए गए हैं जिसे गंभीरता से लिया गया है. छात्र की उम्र अभी 18 से कम है लीगल प्रोविजन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-