Madhya Pradesh Government will give compensation amount to Farmers: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के किसानों (Farmers) के लिए कल का दिन बड़ा होने वाला है. जहां ओला प्रभावित (Hail Affected) किसानों को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मुआवजा राशि बाटेंगे. इस मुआवजा राशि (Compensation Amount) के तहत प्रदेश सरकार (State Government) राज्य के 25 जिलों के करीब 1 लाख 70 हजार किसानों को 275 करोड़ देगी. 

किसानों के खाते में 16 फरवरी को मुआवजा राशि देगी सरकारबता दें कि पिछले दिनों में मौसम, बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 25 जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब हुई फसलों के नुक्सान की भरपाई के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया था. सर्वे में 25 जिलों के करीब एक लाख 70 हजार किसानों का चयन किया गया. सर्वे का काम पूरा होने के बाद, 16 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान मुआवजा राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे.

Hijab Row: आयरलैंड का हवाला देकर Modi सरकार पर Asaduddin Owaisi का निशाना, कहा- कर्नाटक की बच्चियों से तकलीक क्यों?

 

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नौ जनवरी को सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया था कि ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कर राहत राशि दी जाऐगी. इसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया था.

फसलों के नुकसान होने का जिलेवार गावों का यह है आंकड़ामध्य प्रदेश के 25 जिलों के लगभग 1157 गावों के किसानों के मौसम से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि दी जायेगी. बेमौसम बरसात, ओला और पाला से राजगढ़ के 61 गांव, विदिशा के 18, रायसेन के 16, हरदा के 51, बैतूल के 9, रतलाम के 51, उज्जैन के 17, झाबुआ के 29, धार के 6, भिण्ड के 23, दतिया के 6, गुना के 133, अशोक नगर के 51, शिवपुरी के 96, ग्वालियर के 59, छिंदवाड़ा के 45, टीकमगढ़ के 3, निवाड़ी के 55, सिवनी के 198, सतना के 2, सागर के 167, मंदसौर के 31, नीमच के 10, मंडला के 14 और बालाघाट के 6 गांव में फसलों के नुकसान होने की खबर थी.

 

यह भी पढ़ें:

MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 6 नए जजों का आज होगा शपथ ग्रहण, प्रधान खंडपीठ दिलाएंगे शपथ