MP Local Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister of Civil Aviation) और बीजेपी (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इंदौर (Indore) पहुंचकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार की शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में बीजेपी का घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने पहुंचे थे.


सिंधिया ने देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डे (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, ''कांग्रेस (Congress) अपना अस्तित्व ढूंढ रही है जबकि हमारी सोच और विचारधारा जनता की प्रगति और विकास के साथ है. डबल इंजन की सरकार (Double Engine Govt) स्थानीय निकाय चुनावों के साथ अब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी.'' सिंधिया ने आगे कहा, ''बीजेपी की सोच हमेशा सकारात्मक है, नकारात्मक नहीं. दूसरी पार्टियों का जो भी एजेंडा हो, हमारा एजेंडा विकास, जनता, सुरक्षा, गरीव कल्याण, सुशासन और अंत्योदय है.''


नगर निकाय चुनाव को लेकर सिंधिया ने यह कहा


सिंधिया ने इंदौर के निकाय चुनाव को लेकर कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि सभी कार्यकर्ता और नेता निगम चुनाव में दोबारा झंडा गाड़कर रखेंगे. यह झंडा केवल बीजेपी का नहीं है, यह इंदौर की जनता का झंडा है. यह झंडा इंदौर के इतिहास, संस्कृति और भविष्य का झंडा है. इस झंडे के आधार पर बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इंदौर में विकास और प्रगति के लिए सदैव संकल्पित रहता है.


आज हमें यही संकल्प लेना है कि इंदौर को हमें बहुत आगे ले जाना है. हमारी विचारधारा और पहचान मिनी मुंबई के रूप में आने वाले दशकों में रहे. मेरे दिल में एक चाहत है कि हम मुंबई से भी आगे जाएं, इसलिए नहीं कि मुंबई के साथ कोई प्रतियोगिता की भावना मेरे मन मे है. मुंबई में मैं 18 साल रहा हूं और मुंबई के लिए मेरे मन मे सम्मान है लेकिन इंदौर में बहुत क्षमताएं है और हमे इंदौर को आगे ले जाना है.''


यह भी पढ़ें- MP NEWS: 'बुधनी कहें या बुदनी'? CM शिवराज की विधानसभा का नाम बना लोगों की परेशानी का सबब, जानें पूरा मामला


रणजी ट्राफी की जीत पर सिंधिया यह बोले


वही सिंधिया ने मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी का विजेता बनने पर कप्तान सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से हमारा यही लक्ष्य था और युवा क्रिकेटरों ने यह कर दिखाया. उन्होंने मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित को जीत का सेहरा पहनाते हुए कहा कि 23 साल पहले जब वह मध्य प्रदेश टीम के कप्तान थे तो उन्होंने रणजी फाइनल में टीम को जगह दिलाई थी और अब जब वो कोच बने तो उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए विजेता का खिताब दिलाया. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर संजय जगदाले, अभिलाष खांडेकर, अमिताभ विजयवर्गीय और एमपी टीम के कप्तान को शुभकामनाएं दी.


महाराष्ट्र की राजनीति और उदयपुर हत्याकांड पर सिंधिया ने यह कहा


महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन पर सिंधिया ने कहा कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी इतिहास रचते हुए विकास की नई इबारत लिखेगी. उदयपुर कांड को लेकर सिंधिया ने कहा की ऐसे मामले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे हत्यारों को धरती पर रहने का ही हक नहीं है.


यह भी पढ़ें- MP Local Body Election 2022: बीजेपी ने 15 बागी कार्यकर्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, इतने साल के लिए पार्टी से किया निष्काषित